ग्रामीण ने आंगन में उगाया था 17 नग गांजा का पौधा, गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 14, 2020

ग्रामीण ने आंगन में उगाया था 17 नग गांजा का पौधा, गिरफ्तार

जांजगीर-चाम्पा। जिले के बाराद्वार में बाड़ी में गांजे की खेती करने वाले पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसके पास से पुलिस ने 17 नग पौधा मिला है। जिसकी कीमत बाजार में 2 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम झालरौद निवासी दूज राम चंद्रा अपने घर के आंगन में फूलों की तरह गांजे का पेड़ लगा रखा था, जिसकी सूचना बाराद्वार पुलिस को मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बाराद्वार थाना प्रभारी एम एल शर्मा अपने दल बल के साथ गांव पहुंचे और आरोपी के घर में दबिश दी जहां आरोपी के घर से 17 नग हरे गांजे का पेड़ जिसकी वजह 50 किलो और जिसका बाजार भाव लगभग 2 लाख रुपये  आंकी गई है। पुलिस गांजा पेड़ जप्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया और अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक यशवंत, राठोर बलदेव सिंह राजपूत, आरक्षक डमरूधर गबेल व महिला आरक्षण चंद्रकला सोंन का विशेष योगदान रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer