नई दिल्ली। ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहूबली' में शिवगामी देव का किरदार निभा चुकीं राम्या कृष्णन नए विवाद में फंस चुकी हैं। हाल ही में उनकी एसयूवी गाड़ी की चैकिंग में लगभग 96 शराब की बोतलें पकड़ाई गई हैं जिसमें से कुछ हार्ड शराब भी थी। लॉकडाउन के नियमों के खिलाफ होने के कारण शराब की बोलतें जब्त कर ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया था। चैकिंग के दौरान राम्या भी कार में ही मौजूद थीं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुतुकाडु चैकपोस्ट पर पुलिस वालों द्वारा महाबलीपुरम की सभी गाड़ियों की चैकिंग की जा रही थी। राम्या कृष्णन भी टोयोटा इनोवा कार से महाबलीपुरम से चेन्नई आ रही थी, तभी चैकपोस्ट पर उनके ड्राइवर ने चेकिंग करवाने से इनकार कर दिया। संदिग्ध नजर आने पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो उन्हें 96 शराब की बोतलें मिलीं, जिनमें बियर और हार्ड लिकर शामिल है। पुलिस के मुताबिक राम्या ने बिना किसी झिझक के जांच के लिए हां कह दिया था मगर ड्राइवर को इससे आपत्ति थी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुतुकाडु चैकपोस्ट पर पुलिस वालों द्वारा महाबलीपुरम की सभी गाड़ियों की चैकिंग की जा रही थी। राम्या कृष्णन भी टोयोटा इनोवा कार से महाबलीपुरम से चेन्नई आ रही थी, तभी चैकपोस्ट पर उनके ड्राइवर ने चेकिंग करवाने से इनकार कर दिया। संदिग्ध नजर आने पर जब पुलिस ने तलाशी ली तो उन्हें 96 शराब की बोतलें मिलीं, जिनमें बियर और हार्ड लिकर शामिल है। पुलिस के मुताबिक राम्या ने बिना किसी झिझक के जांच के लिए हां कह दिया था मगर ड्राइवर को इससे आपत्ति थी।