कोरोना का टूटा रेकॉर्ड, 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए कोविड केस - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 26, 2020

कोरोना का टूटा रेकॉर्ड, 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा नए कोविड केस

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों ने नया रेकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में 17 हजार 296 मामले सामने आए हैं। वहीं 407 और मौतें भी हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ें बताते हैं कि देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4,90,401 पहुंच गई है। अबतक कोरोना से 15,301 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल 1,89,463 केस ऐक्टिव वहीं 2,85,637 मरीज ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र पुलिस में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 190 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। राज्य में संक्रमित पुलिसकर्मियों की कुल संख्या बढ़कर 4,516 हो गई है और अब तक 56 की मौत हो चुकी है।

कोरोना संक्रमित मरीज ने अस्पताल में लगाई फांसी

बंगलूरू पुलिस ने बताया कि शहर के केसी जनरल अस्पताल में गुरुवार रात एक 60 साल के कोरोना मरीज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला मरीज को 18 जून को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Post Bottom Ad

ad inner footer