छत्तीसगढ़ में गुरुवार को अभी तक कोरोना के 33 मरीज मिले - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 25, 2020

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को अभी तक कोरोना के 33 मरीज मिले

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, वहीं 128 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हुए. अब तक प्रदेश मे कोरोना मरीजों की संख्या 2456 पहुंच चुकी है, वहीं डिस्चार्ज हुए मरीजों के साथ अब तक प्रदेश 1729 मरीज ठीक हो चुके है. प्रदेश में वर्तमान में 715 कोरोना सक्रिय मरीज है. इसके अलावा अब तक प्रदेश 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.
राज्य कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड डेस्क ने जारी की बुलेटिन के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 142090 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच की गई है. अभी तक 2456 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 1729 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 715 मरीज सक्रिय हैं.
आज कुल 33 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें से जिला रायपुर से 09,राजनांदगांव व रायगढ़ से 04-04, बलरामपुर, सुरजपुर, जशपुर व गरियाबंद से 03-03, जगदलपुर से 02, दंतेवाड़ा व बेमेतरा से 01-01 मरीज मिले हैं. आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. बीती रात कुल 04 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई थी, जिनमें से सुकमा से 02, बीजापुर व जांजगीर-चांपा से 01-01 मरीज शामिल थे. आईआरएल, रायपुर में अब तक कल 6170 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई.

Post Bottom Ad

ad inner footer