महिला ने अस्पताल से की थी नवजात की चोरी, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 21, 2020

महिला ने अस्पताल से की थी नवजात की चोरी, 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। अभनपुर सामुदायिक अस्पताल से नवजात की चोरी करने वाली आरोपी महिला और उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मां नहीं बन पाने की वजह से आरोपी महिला ने बच्चे की चोरी की थी. पुलिस ने नवजात को सकुशल बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, ग्राम पलौद में रहने वाले राधेश्याम धीवर की पत्नी खेम कुमारी धीवर ने 20 जून को अभनपुर शासकीय अस्पताल में एक लड़के को जन्म दिया था. पत्नी की देखभाल के लिए राधेश्याम अपनी सास को लाने के लिए ग्राम कोमा गया. वापस लौटकर देखा तो पत्नी बदहवास मिली. महिला ने अपने पति को बताया कि कोई अज्ञात गुलाबी रंग की साड़ी पहनी महिला आधा घंटे पहले उनके बच्चे को डॉक्टर को दिखाने ले जाने के नाम पर निकली है, और लौटकर नहीं आई है. काफी ढूंढने के बाद बच्चा नहीं मिलने पर अज्ञात महिला के विरूद्ध थाना अभनपुर में धारा 363, 365 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया. नवजात बच्चे की चोरी की घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख के निर्देश पर टीम गठित कर आरोपी महिला की पतासाजी शुरू की. इसी दौरान मिली सूचना के आधार पर नयापारा, दुर्ग निवासी पूजा सिन्हा को पकड़कर पूछताछ की गई, जिसमें उकने नजवात शिशु को अस्पताल से अपहरण करना स्वीकार किया. आरोपिया पूजा सिन्हा (27 वर्ष) ने बताया शारीरिक तौर पर वह मां नहीं बन सकती, जिसकी जानकारी उसने अपने पति और सास-ससुर को नहीं दी है. ऐसे में अपने विवाह को बचाने के लिए उसने अपने भाई परस राम सिन्हा (32 साल) के साथ मिलकर किसी नवजात शिशु के अपहरण की योजना बनाई और नवजात शिशु की तलाश करना शुरू कर दी. योजना के अनुसार उसने पति को अपने गर्भवती होने की बात कहते हुए मायके में बच्चे को जन्म देने के नाम पर रायपुर आ गई, जहां उसने पूरे घटना को अंजाम दे डाला. टीम ने आरोपिया के कब्जे से नवजात शिशु को सकुशल बरामद किया है. आरोपिया के साथ उसके भाई को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Post Bottom Ad

ad inner footer