टिकटॉक में हुआ प्यार, महिला ने दो मासूम बच्चों समेत छोड़ दी ससुराल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 21, 2020

टिकटॉक में हुआ प्यार, महिला ने दो मासूम बच्चों समेत छोड़ दी ससुराल

धमतरी। चीन के साथ भारत का सीमा पर विवाद तो चल ही रहा है वही दोनों देशों के रिश्तों में भी खटास देखी जा रही है लेकिन इस बीच चीन के मोबाईल एप के कारण देश के अंदर भी रिश्तों में दरारे आनी शुरू हो गई हैं। दरअसल एक शादीशुदा महिला को टिकटॉक में वीडियो बनाने वाला एक युवक इतना पंसद आ गया कि वह उसके साथ जीवन बिताने बसा बसाया सुखी परिवार को छोड़ कानपुर भाग गई।
मामला सुर्खियों में तब आया जब पति व परिजनों ने महिला के गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। ये मामला धमतरी जिले के बठेना वार्ड का है, जहां रहने वाले एक शख्स का विवाह कुछ साल पहले एक युवती के साथ हुआ था। शादी के बाद दोनों का वैवाहिक जीवन हंसी—खुशी से बीत रहा था। इस बीच वह दो बच्चों की मां भी बनी लेकिन टिकटॉक ने उनके जीवन में ऐसा तूफान लाया कि दोनों के दाम्पत्य जीवन को तबाह कर दिया।
बताया जा रहा है कि महिला को चाईनीज एप टिकटॉक बेहद पंसद है खुद टिकटॉक में वीडियो बनाती है और शेयर भी करती है। टिकटॉक में महिला ने कानपुर के रहने वाले एक युवक को फॉलो किया। फिर दोनों में दोस्ती हो गई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। प्यार का परवान ऐसा चढ़ा कि वह अपना घर परिवार छोड़ कर उसके पास चली गई। वहीं पुलिस की मदद से जब पति ने अपनी पत्नी से संपर्क साधा और अपने बच्चे को उन्हे देने की बात कही तो इसके बाद पत्नी रायपुर पहुंचकर पुलिस को बच्चे को सौंप कर वापस अपने प्रेमी के पास कानपुर चली गई। बहरहाल कोतवाली पुलिस ने बच्चे को पिता के हाथों सुपुर्द कर दिया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer