रायपुर में मिले 3 नए मरीज, पत्रकार की बेटी भी संक्रमित, कोरोना ने इस घने इलाके में दी दस्तक - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 4, 2020

रायपुर में मिले 3 नए मरीज, पत्रकार की बेटी भी संक्रमित, कोरोना ने इस घने इलाके में दी दस्तक

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. गुरुवार को फिर 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. जिसमें देवपुरी निवासी एक पत्रकार की नाबालिग बेटी संक्रमित पाई गई है. जबकि रायपुर के मध्य और सबसे घना इलाका रामसागर पारा में एक 25 वर्षीय लड़की और उरला के एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाला एक युवक भी पॉजिटिव मिला है. इसी फैक्ट्री में पहले कोरोना से एक मजदूर की मौत हो चुकी है.
आज मिले इन तीनों संक्रमितों की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. इन तीन इलाकों में बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले मरीज मिलने से जिला प्रशासन के होश उड़ गए हैं. इन सभी के आस-पास के क्षेत्रों और इनके संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश की जा रही है. साथ ही सभी क्षेत्रों को सेनेटाइज कर सील करने की कार्रवाई चल रही है. सभी मरीजों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें कि रायपुर में कोरोना के अब तक कुल 21 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 12 एक्टिव मरीज है. इस महामारी से 8 लोग स्वस्थ हो कर घर लौट चुके हैं. वहीं 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस का सबसे पहला केस राजधानी रायपुर में ही मिला था.

Post Bottom Ad

ad inner footer