महासमुंद। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर और एसडीओपी बागबाहरा लितेश सिंह के मार्गदर्शन में कोरोना महामारी संक्रमण रोकथाम के साथ ही लगातार अवैध जुआ, शराब, गांजा ,गुटखा आदि पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना कोमाखान के थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर प्रसाद यादव और निरीक्षक प्रदीप मिंज द्वारा क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर सतत निगरानी की जा रही है। वहीं क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक जूपिटर टीवीएस स्कूटी क्रमांक ओडी 26डी 6119 से अवैध शराब को परिवहन करते ग्राम बांधापार से उड़ीसा की ओर जा रहा है। सूचना पर तुरंत टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी कर दो आरोपी हरमिंदर सलूजा पिता नरेंद्र सलूजा उम्र 34 वर्ष , लोकमान चंद्राकर पिता तुकाराम चंद्राकर उम्र 36 वर्ष सा.वार्ड नंबर 8 शंकर मंदिर के पास खरियार रोड थाना-जोक जिला नवापारा (उड़ीसा )के संयुक्त कब्जे से 34 पौवा देसी प्लेन शराब जब्त किया।
Post Top Ad
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)