सुनील यादव, गरियाबंद। भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने प्रदेश में हो रहे हाथियों के मौत पर राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि धरमजयगढ़ मे अवैध विद्युत कनेक्शन के करंट से हाथी की मौत, धमतरी वन मंडल के बिरगुड़ी में दलदल में फंसने से नर हाथी शावक की मौत, छत्तीसगढ़ राज्य में लगातार हाथियों की मौत पर सरकार को जवाब देना चाहिए। जैसा की कुछ दिनों पूर्व प्रदेश में बलरामपुर में हाथी के मौत से सिलसिला शुरू हुआ है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पूर्व कोरबा वन मंंडल के कुदमुदा वनपरिक्षेत्र के ग्राम गुरमा में एक हाथी गांव में तड़पता बेहोशी में मिला। प्रदेश में कभी ऐसी दुर्दशा नहीं हुई थी। जो दिन ब दिन हाथियों की मौत की खबरें आज सुर्खियों में है। एक ओर जहाँ सरकार जल,जंगल और जमीन की दुहाई देते नहीं थकते,वही प्रदेश सरकार द्वारा मानों जल,जंगल और जमीन तक का सौदा कर दिया गया है। सरकार के सरकारी तामझाम में गरीब और किसान तो परेशान हैं ही जंगल राज में जीव जंतु और पशु भी पूरी तरह से बेहाल हो रहे हैं । प्राकृतिक संपदा और प्रदेश की धरोहर को संरक्षित करने में भूपेश बघेल की सरकार क्यों कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है..? यह कहना गलत नहीं है कि हाथियों की लगातार मौत और उनकी दुर्दशा के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है।
Post Top Ad
Tuesday, June 16, 2020

प्रदेश में लगातार हो रहे हाथियों की मौत पर सरकार जिम्मेदारी ले : प्रीतम सिन्हा
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)