(रिपोर्टर क्रांति समाचार संपादक सुनील यादव)
गरियाबंद। लगातार प्रशासनिक फेर बदल के सिलसिले में आबकारी विभाग की सूची भी जारी किया गया है,
जिसमे प्रदेश भर में 4 सहायक आयुक्त आबकारी, 14 जिला आबकारी अधिकारी व 2 सहायक जिला आबकारी के स्थानांतरण की सूची जारी किया गया है,जिसमें अरविंद कुमार पाटले सहायक आयुक्त को जिला दुर्ग से जिला रायपुर उपायुक्त कार्यालय,नोहर सिंह ठाकुर उपायुक्त आबकारी कार्यालय जिला रायपुर से सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय जिला दुर्ग, श्रीमती नीतू नोतानी सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय जिला राजनांदगांव से कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला बिलासपुर, जी.आर.पैकरा कार्यालय सहायक आयुक्त आबकारी जिला कोरबा से कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उड़नदस्ता बिलासपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है । तो वहीं जिला आबकारी अधिकारियों की सूची में गरियाबंद जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सोनल नेताम गरियाबंद को कार्यालय उपायुक्त संभागीय उड़नदस्ता जिला दुर्ग की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।
तथा गरियाबंद जिला आबकारी के नवीन पद पर पी.के.नेताम कार्यालय जिला दंतेवाड़ा आबकारी होंगे।
इसी तरह अन्य 12 जिला आबकारी अधिकारियों को भी अन्य जिलों में फेरबदल किया गया है ।