पथरी के आपरेशन के लिए 40 हजार की जरूरत थी तो हेरोइन बेचने लगा, 5 ग्राम के साथ एसटीएफ ने पकड़ा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 15, 2020

पथरी के आपरेशन के लिए 40 हजार की जरूरत थी तो हेरोइन बेचने लगा, 5 ग्राम के साथ एसटीएफ ने पकड़ा

जालंधर. जालंधर में सोमवार को एसटीएफ ने 5 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक युवक को पथरी के आपरेशन के 40 हजार रुपए की जरूरत थी और जल्दी से पैसा कमाने के लिए हेरोइन बेचने लग गया। नया-नया काम शुरू किया था कि इसी बीच धरा गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत केस दर्ज किया गया है।
आरोपी की पहचान संगत नगर के 24 वर्षीय सन्नी के रूप में हुई है। एसटीएफ के एएसआई हरदीप सिंह को सूचना मिली थी कि एक युवक बस्ती बाबा खेल एरिया में चिट्टा बेचता है। वह शेर सिंह कॉलोनी पुल के पास किसी ग्राहक के इंतजार में खड़ा है। इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर उसे पकड़ लिया। प्राथमिक पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह टैक्सी ड्राइवर है। पेट में दर्द के कारण चेक करवाया तो पता चला कि उससे शरीर में 2 पथरी हैं। डॉक्टर ने कहा कि आपरेशन पर 40 हजार का खर्चा आएगा, लेकिन उसके पास इतने पैसे नहीं थे। इसी बीच लॉकडाउन लग गया। पथरी का दर्द जब होता था तो उसकी जान निकल जाती थी। कुछ दिन पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई थी। उसने ईजी मनी कमाने का रास्ता उसे दिखाया था। इसके बाद उसने सोचा कि वह कुछ महीने चिट्टा बेचकर पैसे कमा लेगा। थाना बस्ती बाबा खेल में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत केस दर्ज किया गया है। बहरहाल, पुलिस आरोपी से यह पता लगा रहा है कि वह सिटी में कहां से चिट्टा लेता था।

Post Bottom Ad

ad inner footer