दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में एक युवक ने पत्नी की डिलीवरी से पहले तांत्रिक (बैगा) को बुलाकर पूजा-पाठ कराया। जन्म लेने के कुछ घंटे बाद ही नवजात की मौत हो गई। इससे युवक भड़क गया और कुल्हाड़ी से हमला कर बैगा की हत्या कर दी। युवक के पहले भी दो बच्चों की मौत हो चुकी थी। ऐसे में उसे संदेह था कि बैगा ने जादू-टोना किया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया है। घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र के गोलागुड़ा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, कुआकोंडा क्षेत्र की मोखपाल पंचायत के गोलागुड़ा गांव निवासी हिड़मा सोढ़ी की पत्नी सोनी गर्भवती थी। शनिवार देर रात को प्रसव पीड़ा हुई और स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। बच्चा स्वस्थ रहे, इसलिए जन्म से ठीक पहले हिड़मा गांव में ही रहने वाले बैगा देवा मरकाम को पूजा-पाठ के लिए बुला लाया। इसके बाद बैगा ने देर रात तक पूजा की और चला गया। अगले दिन रविवार सुबह बैगा के जाने के बाद नवजात की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, कुआकोंडा क्षेत्र की मोखपाल पंचायत के गोलागुड़ा गांव निवासी हिड़मा सोढ़ी की पत्नी सोनी गर्भवती थी। शनिवार देर रात को प्रसव पीड़ा हुई और स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। बच्चा स्वस्थ रहे, इसलिए जन्म से ठीक पहले हिड़मा गांव में ही रहने वाले बैगा देवा मरकाम को पूजा-पाठ के लिए बुला लाया। इसके बाद बैगा ने देर रात तक पूजा की और चला गया। अगले दिन रविवार सुबह बैगा के जाने के बाद नवजात की मौत हो गई।