रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग में 494 शिक्षकों के तबादले किए गए है। इस तबादला आदेश में व्याख्याता, प्रधान पाठक, शिक्षक और सहायक शिक्षक सहित कर्मचारियों के भी नाम शामिल हैं। यह बड़ा फेरबदल सीबीएसई की तर्ज पर खुलने वाले स्कूलों के लिए किया गया है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा इंग्लिश मीडियम स्कूलों में इनकी तैनाती की जायेगी। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने जुलाई से इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैयारी कर रखी है, शिक्षा विभाग इसे लेकर पूरी रफ्तार से तैयारी कर रहा है। इसके पहले इंग्लिश मीडियम स्कूल के चयन के बाद विभागों की तरफ से पिछले महीने ही उन स्कूलों में प्राचार्यों की भी नियुक्ति कर दी गयी थी। अब 494 शिक्षक व कर्मचारियों की भी उन स्कूलों में तैनाती कर दी गयी है। शिक्षा विभाग ने सभी ऊएड को इस बात का निर्देश दिया है कि वो तत्काल संबंधित प्राचार्यों को कार्यमुक्त करें, इसके लिए उन्हें 15 दिन का समय दिया गया है। निर्धारित अवधि में चार्ज नहीं लेने पर उन्हें स्वत: ही कार्यमुक्त समझा जायेगा।
Post Top Ad
Sunday, June 7, 2020

स्कूल शिक्षा विभाग में 494 शिक्षकों के तबादलें
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)