रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच भिलाई से 12 और बलरामपुर से 2 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि इससे पहले रायपुर से भी पुरानी बस्ती थाना प्रभारी और एम्स के डॉक्टरों सहित 12 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही आज मिले कुल मरीजों की संख्या 37 हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार भिलाई में आज बीएसएफ के 7 जवान और 4 मेडिकल स्टाफ सहित 12 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बलरामपुर जिले के महराजगंज के पंचायत सचिव और उसकी बेटी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। बताया गया कि पंचायत सचिव की बेटी कुछ दिनों पहले ही लौटी थी। वहीं, सचिव की मां की तीन दिन पहले मौत हो गई थी, जिसमें कई लोग शामिल हुए थे। इसके बाद अब प्रशासन सचिव के घर आने जाने वाले लोगों की सूची बना रही है। बता दें कि प्रदेश में आज मिले नए मरीजों के साथ कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2470 हो गई है। जबकि 1752 स्वस्थ हो चुके हैं और 752 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। वहीं प्रदेश में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।