8 लाख से निर्मित सुलभ शौचालय हो रहा खंडहर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 10, 2020

8 लाख से निर्मित सुलभ शौचालय हो रहा खंडहर

बेपरवाह नगर पालिका की लापरवाही का नतीजा....


सुनील यादव
गरियाबंद। गत तीन वर्ष पूर्व तेरहवें वित्त अन्तर्गत 8 लाख रुपए की लागत से निर्माण कराए गए वार्ड नंबर 08 में सामुदायिक सुलभ शौचालय का केवल गरिया बंद नगर पालिका के लापरवाही के चलते दुर्गति हो रही है । यदि निर्माण के बाद नगर पालिका उक्त सुलभ शौचालय का रख रखाव किसी केयर टेकर के हाथों  देते तो नगरी प्रशासन का इतना नुकसान न होता । किंतु गरियाबंद नगर पालिका को अपनी मनमानी से संचालित किया जाता रहा है शायद यही कारण है कि नगर का विकास कभी नहीं हो सका । जिस कार्य में भी नगर पालिका ने शुरूआत किया था अब तक पूरा नहीं हुआ । ढूंढी जाए तो ऐसे बहुत से नतीजे सामने आयेंगे, जिसमे पालिका की सुस्त रवैया के चलते नगरीय प्रशासन को क्षति पहुंचाने का काम किया गया है । नगरपालिका के वर्तमान पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन से इस विषय पर हुई चर्चा के दौरान बताया गया कि पूर्व के कार्य हैं, जिसे वे दुरुस्त करेंगे,बहुत जल्द वार्ड नंबर 8 डाक बंगला के सुलभ शौचालय को किसी केयरटेकर के हाथों सौंप कर उसे सुरक्षित की जावेगी, जिससे नगर पालिका को क्षति ना हो और लोगों को उसकी सुविधा मिल सकेगी । अध्यक्ष द्वारा कहा गया है कि नगर के हर एक वार्ड की परेशानी पर वह विशेष ध्यान रखेंगे और उनका पूरा प्रयास रहेगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer