रायपुर। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो हिंदू संवत्सर के आषाढ़ महीने में जब भी आद्रा नक्षत्र पड़ता है तो उस दिन से गर्मी का प्रकोप खत्म हो जाता है और मानसून सक्रिय हो जाता है। 06 जून को आषाढ़ महीना शुरू हो चुका है, इस माह 21 जून को सूर्य ग्रहण पड़ रहा है और इसी दिन आद्रा नक्षत्र भी है। सूर्य के आद्रा नक्षत्र में प्रवेश करते ही संपूर्ण छत्तीसगढ़ में मानसून छाने की संभावना है। इस बार नौतपा में ऊर्जा प्रधान नक्षत्रों के चलते भीषण गर्मी पड़ी। ऐसी मान्यता है कि जब नौतपा में गर्मी का प्रकोप होता है तो मानसून के मौसम में बारिश अच्छी होती है। चूंकि नौतपा में सूर्य की किरणों ने बेहाल किया, इसलिए मानसून में बेहतर बारिश होने की संभावना है।
Post Top Ad
Wednesday, June 10, 2020

21 जून को पड़ रहा आद्रा नक्षत्र, छत्तीसगढ़ में छाएगा मानसून
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)