रायपुर। आज कुल 93 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई।कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 565 है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 78988 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक के 75519 परिणाम निगेटिव प्राप्त हुए हैं तथा 2698 की जांच जारी है। आज कुल 17 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से 05 (जिला रायगढ़ से 04 एवं जशपुर से 01), मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर से 09 (जिला कोरिया से 02, सरगुजा से 02 एवं बलरामपुर से 05). कोविड अस्पताल बिलासपुर से 03 (जिला बिलासपुर) राज्य में आज 93 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला महासमुंद व जशपुर से 19-19, बिलासपुर से 17, जांजगीर से 09, रायपुर व राजनांदगांव से 06-06, रायगढ़ से 05, कबीरधाम से 04, बलौदाबाजार व गरियाबंद से 03-03 सूरजपुर से 02 मरीज मिले। आज पाए गए मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 771 संक्रमित मिले है,जिसमें 206 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।2 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 565 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
एक्टिव 565 मरीजों में
दुर्ग से 5(एक मृत)
महासमुंद से 51
राजनांदगांव से 44
बालोद से 24
बेमेतरा से 12
धमतरी से 5
कवर्धा से 15
रायपुर से 17 (एक मृत)
बलोदा बाजार से 59
गरियाबंद से 6
बिलासपुर से 69
रायगढ़ से 16
कोरबा से 22
जांजगीर चांपा से 33
मुंगेली से 47
सरगुजा से 3
कोरिया से 33
सूरजपुर से 3
बलरामपुर से 12
जशपुर से 70
जगदलपुर से 3
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 3
कांकेर से 11 है।
एक्टिव 565 मरीजों में
दुर्ग से 5(एक मृत)
महासमुंद से 51
राजनांदगांव से 44
बालोद से 24
बेमेतरा से 12
धमतरी से 5
कवर्धा से 15
रायपुर से 17 (एक मृत)
बलोदा बाजार से 59
गरियाबंद से 6
बिलासपुर से 69
रायगढ़ से 16
कोरबा से 22
जांजगीर चांपा से 33
मुंगेली से 47
सरगुजा से 3
कोरिया से 33
सूरजपुर से 3
बलरामपुर से 12
जशपुर से 70
जगदलपुर से 3
गौरेला पेंड्रा मरवाही से 3
कांकेर से 11 है।