प्रदीप साव, रायपुर। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर महंगा हो गया है। 1 जून से लागू कीमतों में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 658.50 रुपए में मिलेगा जो मई महिने 594 रुपए था। देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए अब 11.50 रुपए अधिक चुकाने होंगे। दिल्ली में अब 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर के लिए 593 रुपए चुकाने होंगे। पिछले महीने यह दाम 581.50 रुपए था। इसी तरह कोलकाता में अब एक सिलेंडर के लिए 584.50 रुपए के बचाए 616 रुपए खर्च करने होंगे। मुंबई में पिछले महीने जो रेट 579 रुपए थे, वो अब 590.50 रुपए हो गए हैं। इसी तरह चेन्नई में पिछले महीने के 569.50 रुपए के तुलना में इस पूरे महीने 606.50 रुपए चुकाने होंगे। बता दें, तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों की समीक्षा करती हैं। पहली तारीख को तय होने वाले रेट पूरे महीने लागू रहते हैं।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में इस प्रकार है मूल्य
महासमुंद में 667.50 रुपए, बेमेतरा में 658.50 रुपए, बीजापुर में 658.50 रुपए, बिलासपुर में 675 रुपए, दंतेवाड़ा में 676 रुपए, धमतरी में 676 रुपए, दुर्ग में 659 रुपए, गरियाबंद में 676 रुपए, जांजगीर में 659 रुपए, जशपुर में 659 रुपए, कांकेर में 659 रुपए, कवर्धा में 659 रुपए, कोण्डागांव में 676 रुपए, कोरबा में 659 रुपए, कोरिया में 659 रुपए, राजनांदगांव में 658.50 रुपए देने होंगे।
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में इस प्रकार है मूल्य
महासमुंद में 667.50 रुपए, बेमेतरा में 658.50 रुपए, बीजापुर में 658.50 रुपए, बिलासपुर में 675 रुपए, दंतेवाड़ा में 676 रुपए, धमतरी में 676 रुपए, दुर्ग में 659 रुपए, गरियाबंद में 676 रुपए, जांजगीर में 659 रुपए, जशपुर में 659 रुपए, कांकेर में 659 रुपए, कवर्धा में 659 रुपए, कोण्डागांव में 676 रुपए, कोरबा में 659 रुपए, कोरिया में 659 रुपए, राजनांदगांव में 658.50 रुपए देने होंगे।