अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 4, 2020

अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

राज्य स्तरीय मांग को लेकर कहा कोरोना कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम में लगे समस्त कर्मचारियों का हो 50,00000 बीमा

सुनील यादव
गरियाबंद। अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ जिला  गरियाबंद की ओर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर श्री चौरसिया जी  के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया जिसमें राज्य स्तरीय मांगे कोरोना कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम में लगे समस्त कर्मचारियों को 50,00000 का बीमा की जाए कोविड 19 संक्रमण मैं लगे कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए वित्त निर्देश 12/2020 के कंडिका 22 और 29 विलोपित किया जाय अर्थात पदोन्नति के एरियस भुगतान पर रोक एवं वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक को तत्काल  हटाया जाए एवं वेतन पर आर्थिक सहयोग के संबंध में शासन के मान्यता प्राप्त संगठनों को बुलाकर बात किया जाए।

केंद्र स्तर की मांगे

महंगाई भत्ते पर लगे  रोक  को प्रत्या हरित किया जाए  वेतन और भत्तों में कटौती एवं अर्जित अवकाश के नकदी करण पर  लगी रोक को हटाया जाए एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू किया जाए संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए एवं रिक्त पदों पर निमित्त भर्ती के जाए संशोधित श्रम कानूनों को रद्द किया जाए सहित अन्य मांगों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष उसे साहू लखन लाल साहू बसंत त्रिवेदी उमाशंकर साहू  अनूप महाडिक पन्नालाल देवांशी बसन्त मिश्र  तेजेश शर्मा कोमल ध्रुव रोशन पटेल सहित पशुचिकित्सा विभग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer