भूमि संरक्षण गरियाबंद की भ्रष्टाचार की करतूत सामने आने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही में अनदेखा? - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 7, 2020

भूमि संरक्षण गरियाबंद की भ्रष्टाचार की करतूत सामने आने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही में अनदेखा?



विभाग द्वारा कराए गए चेकडैम निर्माण में जमकर की गई है लीपापोती
लॉकडाउन के पूर्व की गई थी पड़ताल,जांच अब तक नहीं,कार्यवाही अब तक नहीं ?

सुनील यादव
गरियाबंद। मामला गरियाबंद जिले के आखरी छोर ओडिसा बॉर्डर से लगे ग्राम तुआसमाल का है, जहां भूमि संरक्षण विभाग के एडीओ अशोक कुमार होता के द्वारा चेकडैम निर्माण का कार्य कराया गया है। आरटीआई में मिली जानकारी के अनुसार मामले की पड़ताल में जब ग्राम के आखरी छोर तूआस्माल में पहुंचे तो कार्य की अनियमितता भूमि संरक्षण विभाग  द्वारा किए गए चेकडैम निर्माण की बहुत सी करतूतों का पोल प्रत्यक्ष रूप से सामने आ गया । उस ग्राम में चेकडैम से संबंधित पूछताछ के बारे में पड़ताल करने जब पहुंचे तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था । गांव में लोगों के द्वारा अपनी बातों को सभी ने बारी बारी कर बताया कि भूमि संरक्षण विभाग के अधिकारी द्वारा चेकडैम निर्माण का कार्य करवाया गया है जिसमें अब तक हम आधे से ज्यादा मजदूरों को मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है । जबकि विभाग द्वारा आरटीआई के तहत मस्टरोल की जो जानकारी तैयार कर दि है उसमें कई ऐसे लोग हैं, जिनके नाम पर कई महीनों तक मजदूरी का भुगतान कर दिया गया है मजदूरों को जब यह बात पता चली तो मजदूर जमकर नाराज हुए , विभाग के अधिकारी फागूराम कश्यप से इस विषय में चर्चा किया गया।
फागूराम कश्यप द्वारा बताया गया कि पहला काम था और मैंने अशोक कुमार होता को यह काम दिया था जिलाधिकारी फागूराम कश्यप द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त स्थान में कार्य का निरीक्षण करने वह स्वयं गए थे यह शिकायत आएगी यह मुझे अंदेशा नहीं था। 
एससीईओ, जिलाधिकारी कश्यप

अशोक कुमार होता से इस विषय में चर्चा किया जाने पर होता द्वारा बताया गया कि कार्य पूर्ण है ।
एडीओ

जबकि मौके पर कार्य अपूर्ण अवस्था में देखा गया 

विभाग की ओर से जिस सप्लायर का बिल वाउचर  संलग्न किया गया है उससे भी इस विषय में चर्चा किया गया तो ग्राम मुरमुरा के रेखराम साहू द्वारा मां कर्मा मटेरियल सप्लायर सुभाष नगर मुरमुरा पांडुका विकासखंड छुरा जिला गरियाबंद ने बताया की मेरे द्वारा केवल बिल बस बना कर दिया गया है । मेरे द्वारा एक सुई तक तूआसमाल चेकडैम निर्माण कार्य के लिए सप्लाई नहीं किया गया है । विभाग के साहब आए थे अशोक कुमार होता जी, और मुझसे बिल बनवा कर ले गए । मेरे अकाउंट में पैसा आने के बाद मैंने अपने जीएसटी का पैसा काट कर उक्त अधिकारी को शेष राशि वापस कर दिया था ।
रेख राम साहू, मुरमुरा मटेरियल सप्लायर

इस बात को जानने भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा पहुंचे तूआसमाल

विभाग के अधिकारी के द्वारा उक्त चेकडैम निर्माण कार्य में लीपापोती किया गया है उससे भी दुखद बात यह है कि विभाग के अशोक कुमार होता द्वारा उक्त चेक डैम निर्माण में कराए गए मजदूरों की मजदूरी भुगतान कर नहीं किया जाना अच्छी बात नहीं है निश्चित है इस पर कारवाही होनी चाहिए श्री प्रीतम सिन्हा द्वारा कहा गया है कि संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराएंगे।

Post Bottom Ad

ad inner footer