गरियाबंद जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक आत्महत्या से गई जान और दूसरा गर्भवती महिला की प्रशासनिक लापरवाही से मौत
सुनील यादव
गरियाबंद। गरियाबंद की एक बड़ी खबर जिसमें गरियाबंद जिला के देवभोग क्षेत्र के गोहरापदर क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक 20 वर्षीय युवक के फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने का मामला सामने आया है ।घटना बीती रात की बताई जा रही है,घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा,हालांकि फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मिली जानकारी के अनुसार मामला देवभोग थाना क्षेत्र के गोहरापदर गांव का है, 20 वर्षीय युवक ने बीती रात खुदकुशी कर ली,घटना रात 2:00 बजे की बताई जा रही है, युवक ने ऐसा क्यों किया फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।