
सुनील यादव. गरियाबंद। पांडुका क्षेत्र से अपने सार्वजनिक कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए जिला पंचायत गरियाबन्द की अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने छुरा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत गड़ाघाट में 5 लाख की लागत से एवं ग्राम पंचायत कुरूद में 8.30 लाख की लागत से निर्मित अहाता निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि जनसेवा के उद्देश्य से राजनीति में आई हूं । जनता के कामो के लिए सदैव ततपर हूँ और सदैव रहूंगी । क्षेत्र के विकास में कोई कमी नही आने दूंगी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सपनो का छतीसगढ़ बनाने को हम सब संकल्पित हैं । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के अलावा क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति फिरतु राम कंवर,जिला पंचायत सभापति श्रीमती मधुबाला रात्रे,जनपद उपाध्यक्ष,जनपद सदस्य सहित पंच सरपंच एवं ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे । कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग छात्र को तत्काल बैटरी वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए ।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं महिला अध्यक्ष को अपने बीच पाकर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लगातार जनता के बीच आने को आमंत्रित कर रहे थे। समस्त जानकारी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर के निजसहायक सुनील कुमार यादव के माध्यम से दी गई है ।