बीजेपी सांसद ने नहीं मानी पीएम मोदी की अपील, वहां चल रही थी 'मन की बात' यहां की मनमाफिक शादी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 29, 2020

बीजेपी सांसद ने नहीं मानी पीएम मोदी की अपील, वहां चल रही थी 'मन की बात' यहां की मनमाफिक शादी

जालौन। जिले में रविवार को बीजेपी सांसद भानु प्रताप वर्मा के बेटे की शादी में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर माखौल उड़ाया गया । सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि जिस इलाके में यह विवाह कार्यक्रम रखा गया, वहां कोरोना के सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। पूरा इलाका कंटेनमेंट घोषित किया जा चुका है।
बता दें कि कोंच के एसडीएम अशोक कुमार वर्मा के आदेशानुसार इस इलाके में किसी भी शादी समारोह में सिर्फ 5 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी। मामला गरमाने पर एसडीएम ने कहा कि सांसद ने कितने लोगों की परमीशन ली थी, इसकी जांच होगी। तभी वह इस मामले में कोई आधिकारिक बयान दे पाएंगे।
बीजेपी सांसद भानु प्रताप वर्मा के बेटे की शादी में आए बारातियों में कुछ लोगों ने मास्क पहन रखा था, लेकिन अधिकतर बाराती मास्क नीचे ही लटकाए दिखे। सांसद वर्मा ने खुद भी मास्क नहीं लगाया हुआ था।
बता दें कि जालौन में अब तक 168 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जबकि, सात लोगों की मौत हुई है। अब तक 113 मरीज स्वस्थ हुए हैं । 48 एक्टिव केस का इलाज चल रहा है। बता दें कि 12 जून को कोंच के उपजिलाधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने एक पत्र जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि, क्षेत्र में कोरोना के ज्यादा मामले आने के कारण शादी समारोह में 5 लोगों को ही अनुमति दी जाएगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer