शिव सेना के स्थापना दिवस पर शिव सैनिकों ने किया रक्तदान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 19, 2020

शिव सेना के स्थापना दिवस पर शिव सैनिकों ने किया रक्तदान

महासमुन्द। शिव सेना जिला ईकाई महासमुन्द के शिव सेना की 54वीं वर्षगाँठ एवं  स्थापना दिवस पर शुक्रवार को जिला अस्पताल में स्व. बालासाहेब ठाकरे जी को नमन करते 09 युनिट रक्त दान किया। 19 जून 1966 को शिवसेना के संस्थापक हिन्दू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे के द्धारा शिवसेना की नींव महाराष्ट्र में रखी थी, वह आज  देश के अनेक राज्यों में जनता के हित में कार्य कर रही है। जो पौधा उन्होंने  लगाया था महाराष्ट्र में वह आज विशाल वट वृक्ष की भांति तैयार खड़ा है।  भारत देश के सम्पूर्ण राज्य एवं जिलों में इकाइयों मे गठन हो चुका है। आज शिवसेना पक्ष प्रमुख मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे  के नेतृत्व में सरकार अपना दायित्व के साथ कार्य कर रहे हैं। उध्दव साहेब का नेतृत्व मे कुशल परिणाम मिल रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी में पूर्ण रूप से घिर चुके महाराष्ट्र को निकालकर धीरे धीरे कोरोना पर विजय की ओर अग्रसर है।
उक्त अवसर पर जिला इकाई महासमुंद के द्वारा शिवसेना की 54वी वर्षगांठ पर शिव सैनिकों ने प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ठाकुर एवं जिलाध्यक्ष अजय बंजारे के नेतृत्व में जिला अस्पताल में वीरेंद्र भारद्वाज, भूपेंद्र बंजारे, रमेश जगत, सत्यनारायण आवडे, विकास ध्रुव, अर्पित साहू, तेकराम साहू, दिगम्बर यादव के द्वारा रक्तदान किया गया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लैब टेक्नीशियन मुन्ना लाल चक्रधारी, मेवा लाल साहू, सुनील साहू, खिलेश चंद्राकर जिलाध्यक्ष अजय बंजारे, जिला महासचिव दीपक राजपूत, विधानसभा प्रमुख बादल बंजारे, विजय प्रधान, अभिषेक शर्मा, मीडिया प्रभारी मयंक गुप्ता, पूनम सेन, धीरज सिन्हा, जीवन ध्रुव आदि शिवसैनिक मौजूद थे ।

Post Bottom Ad

ad inner footer