आरटीओ उड़नदस्ता बनकर अवैध वसूली करते हुए 4 आरोपी गिरफ्तार, आरटीओ विभाग में लगी गाड़ी का किया उपयोग - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, June 19, 2020

आरटीओ उड़नदस्ता बनकर अवैध वसूली करते हुए 4 आरोपी गिरफ्तार, आरटीओ विभाग में लगी गाड़ी का किया उपयोग

अनूपपुर/कोरिया। जिले की मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने आरटीओ उड़नदस्ता के नाम पर छलपूर्वक पैसा वसूल करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के द्वारा अनुपपुर जिले के राजनगर के रहने वाले आनंद चौधरी नामक व्यक्ति से आरटीओ उड़नदस्ता का बोर्ड लगी गाड़ी से वसूली की गई थी। बोलेरो गाड़ी में आरटीओ उड़नदस्ता प्रभारी शहडोल संभाग का बोर्ड लगा हुआ था। इनके द्वारा शहडोल संभाग की सीमा से बाहर छतीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ इलाके के सिद्धबाबा घाट में गाड़ियों को रोककर कागजातों में कमी बताकर किसी तरह की कोई रसीद नही देकर पैसा वसूल किया जा रहा था। एक दिन पहले इसकी शिकायत आनंद चौधरी नामक व्यक्ति ने की थी जिससे आरोपियों ने एक हजार रुपए लिए थे। पुलिस को सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर गाड़ी को नेशनल हाइवे 43 में नागपुर के पास पकड़ा गया। आरोपी शहडोल से अम्बिकापुर शादी में जा रहे थे इसी दौरान उनके मन में वसूली की योजना बनी। पुलिस ने पूछताछ के बाद अनीश गुप्ता, उमेश सेन, विष्णु सिंह और मनीष नामदेव को गिरफ्तार किया है । अनीश गुप्ता और उमेश सेन नामक आरोपी खाकी वर्दी में थे। मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने अवैध वसूली में उपयोग में लाई गई बोलेरो गाड़ी वर्दी बेल्ट टोपी भी जप्त किया है।
बताया जा रहा है गाड़ी आरटीओ उड़नदस्ता में पदस्थ आनन्द सिंह पटेल के बड़े भाई की है जो विभाग में किराए में लगी हुई थी। वसूली के दौरान आनंद सिंह के भी होने की जानकारी सामने आई है पर उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद शहडोल आरटीओ भी मनेन्द्रगढ़ आये थे। खबर मिली है कि आनन्द के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer