विश्व हिन्दू परिषद के नेता की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 27, 2020

विश्व हिन्दू परिषद के नेता की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते वारदात को दिया अंजाम

होशंगाबाद। जिले के पिपरिया में एक बार फिर अपराधियों का आतंक बढ़ने लगा है। पिपरिया शहर में गैंगवार का सिलसिला फिर शुरू होते दिख रहा है। शहर के व्यस्ततम रेलवे अडंर ब्रिज के नीचे दिन दहाड़े एक विहिप नेता की हत्या 6 लोगों ने कर दी।
बताया जा रहा है कि विहिप की बैठक कर अपने साथी के साथ लौट रहे थे तभी घात लगाकर बैठे हत्यारों ने लाठी, डंडे, धारदार हथियारों से हमला कर दिया इस दौरान गोलियां भी चलाई गई है। यह घटना पिपरिया शहर के सबसे व्यस्ततम अंडर ब्रिज की है, जहां पचमढ़ी रोड निवासी रवि विश्कर्मा विहिप की बैठक से अपने एक साथी के साथ होशंगाबाद से वापस लौट रहे थे। तभी अंडर ब्रिज में पहले से घात लगाकर बैठे 6 आरोपियों ने रवि की कार रोक कर हमला कर दिया।
इस हमले में करीब 20 मिनट तक रवि पर लाठी डंडे धारदार हथियारों से वार किया गया साथ ही उन पर गोली भी चलाई गई है। इस घटना में रवि की मौके पर ही मौत हो गई। रवि के दम तोड़ने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही शहर के मंगलवारा थाना और स्टेशन रोड पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिया है।
घटना के बाद पिपरिया एसडीओपी शिवेन्द्रू जोशी ने बताया कि पुरानी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामले की छानबीन जारी है, आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। घटना के समय गाड़ी में विहिप के प्रांतीय सह संगठन मंत्री राजकुमार भी मौजूद थे। राजकुमार बैठक के छिन्दवाड़ा जा रहे थे। इस घटना में घायल हुए राजकुमार ने बताया कि उनकी कार पर हमला कर अपराधियों ने रवि को जान से मार दिया। वही इस घटना के बाद शहर में गैंगवार फिर शुरू होने की चर्चा है। पिपरिया में यह पहला वाकया नहीं है, इसके पहले भी इसी तरह की दिन-दहाड़े हत्याएं हो चुकी हैं।

Post Bottom Ad

ad inner footer