अब कोरबा के क्वारैंटाइन सेंटर में भूत की अफवाह; ग्रामीण बोले- रात में घूमती हैं प्रेत आत्माएं - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 29, 2020

अब कोरबा के क्वारैंटाइन सेंटर में भूत की अफवाह; ग्रामीण बोले- रात में घूमती हैं प्रेत आत्माएं

कोरबा. छत्तीसगढ़ के एक और क्वारैंटाइन सेंटर में भूत की अफवाह फैल गई है। अब कोरबा के उरगा क्षेत्र में बनाए गए क्वारैंटाइन सेंटर में ग्रामीणें ने रात को प्रेत आत्माओं के घूमने की बात कही है। इसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए वहां रहने से मना कर दिया है। वहीं, स्कूल प्राचार्य का कहना है कि भूत नहीं है। लोगों को कोरोना का डर है। सेंटर में संक्रमित मरीज मिलने के कारण ग्रामीण यहां रहना नहीं चाहते।
करतला विकासखंड और उरगा थाना क्षेत्र के पठियापाली में शासकीय उच्च माध्यमिक स्कूल को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में रहने वाले स्थानीय श्रमिकों का कहना है कि रात के समय प्रेत आत्मा घूमती है। इसके कारण कई लोग अजीब हरकतें करते हैं। शनिवार रात उनमें से एक युवक पर प्रेत आत्मा सवार हो गई। इस पर साथी मजदूरों ने उसे ठीक करने का प्रयास किया। अगले दिन रविवार को ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।

पुलिस बोली- लोग घर नहीं जा पा रहे, इसलिए अफवाह फैला रहे

हंगामे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची। लोगों को समझाया, लेकिन ग्रामीण सेंटर बदलने को लेकर अड़े हुए हैं। उरगा थाना प्रभारी अभय बैस का कहना है कि सेंटर से कई लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसके चलते वहां ठहरे लोग निर्धारित समय पूरे होने के बाद भी घर नहीं जा पा रहे हैं। स्कूल के प्राचार्य जीपी शर्मा भी यही बात कहते हैं। वह बताते हैं कि संक्रमित मरीज मिलने के बाद डर से श्रमिक सेंटर छोड़ना चाहते हैं।

गांव में संक्रमण का खतरा, सेंटर बदलने की मांग

पठियापाली के सरपंच श्यामलाल कंवर ने बताया कि गांव में स्थित क्वारैंटाइन सेंटर से अब तक 5 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिसमें प्रवासी मजदूर भी शामिल है। ग्रामीण नियमों की अनदेखी करते हुए गांव में आनाजाना कर रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। क्वारैंटाइन सेंटर में ठहरे लोग वहां प्रेत-आत्मा की बात कहते हुए सेंटर बदलने की मांग कर रहे हैं।

Post Bottom Ad

ad inner footer