आदेश, कोरोना ड्यूटी करने वालों को किया जाएगा क्वारंटाइन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 15, 2020

आदेश, कोरोना ड्यूटी करने वालों को किया जाएगा क्वारंटाइन

रायपुर। स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों के लिए विभागीय आदेश जारी किया गया है। निर्देशों के मुताबिक कोरोना ड्यूटी करने वालों को क्वारंटाइन किया जाएगा । हाई रिस्क वालों को 14 दिन और लो रिस्क वालों को 7 दिन क्वारंटाइन अनिवार्य किया गया है। कोविड अस्पताल के प्रमुख हाई और लो रिस्क एक्सपोजर को तय करेंगे।
इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीज को डिस्चार्ज करने से पहले आरटीपीसीआर पद्धति से जांच अनिवार्य नहीं करने का निर्देश भी दिया है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ विभाग ने इसके लिए नई गाइडलाइन जारी की है। जिसमें यह कहा गया है कि कोविड- अस्पतालों में भर्ती मरीजों को आरटीपीसीआर सैम्पल लिए जाने के 10 दिन बाद तक अगर कोई लक्षण नहीं आता तो उसे डिस्चार्ज कर दिया जाए और ऐसे मरीजों को डिस्चार्ज के लिए आरटी पीसीआर जांच डिस्चार्ज के दौरान मरीज को 7 दिन होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी जाए। जिसकी मॉनिटरिंग भी मरीज को खुद करनी होगी। इसके अलावा गाइडलाइन में कहा गया है कि हल्के लक्षण वाले भर्ती मरीजों की नियमित तापमान और प्लस आक्सोमीटर से जांच की जाए। ऐसे मरीजों को लक्षण मिलने के 10 दिन बाद तक और तीन दिनों तक बुखार ना आने पर डिस्चार्ज कर दिया जाए। ऐसे मरीजों के लिए भी आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य नहीं होगा। साथ में यह भी कहा गया है कि किसी कारणवश मरीज का टेस्ट रिपोर्ट 10 या उससे अधिक दिन बाद मिलता है तो मरीज को 5 दिन तक अनिवार्य भर्ती किया जाए। इस दौरान मरीज में कोरोना के लक्षण न दिखें। मरीज को डिस्चार्ज के बाद लक्षण दिखते हैं तो मरीज को हिदायत दी जाय की वो हेल्पलाइन नम्बर 104 पर फोन करें।

Post Bottom Ad

ad inner footer