गरियाबंद जिले के ग्राम डूमरबाहरा और कोदोपाली मे तालाब गहरिकरण कार्यक्रम सम्पन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 15, 2020

गरियाबंद जिले के ग्राम डूमरबाहरा और कोदोपाली मे तालाब गहरिकरण कार्यक्रम सम्पन्न

एकता परिषद द्वारा जल,जंगल,जमीन संरक्षण पर अनुठा प्रयास



सुनील यादव
गरियाबंद। प्रयोग समाज सेवी संस्था तिलदा रायपुर के सहयोग से राहत कार्य से श्रमदान की ओर आयोजित कार्यक्रम के तहत ग्राम कोदोपाली और डूमरबाहरा मे खेतिहर मजदूरों, वचिंत गरीब मजदूरों द्वारा 4 दिवस मे सामुहिक प्रयास से तालाब गहरिकरण कार्य कर बेहतरीन जल प्रबंधन का नमूना पेश किया गया।इस सबध मे एकता परिषद के जिला सयोजिका नूरानी जैन ने बताया कि चार दिवसीय श्रमदान शिविर मे सामूहिक प्रयास कर एक जीवन उपयोगी जल संरक्षित करने का काम किया गया। कार्य के उपरांत श्रमदान करने वाले मुखियाओं को 7 दिन के कच्चे राशन सामग्री की 74 किट सरपंच वरुण नेताम के कर कमलों से वितरित की गई। चार दिवसीय शिविर में लोकडाउन नियमों का विधिवत पालन किया गया, श्रमदान शिविर मे एकता परिषद के जिला संयोजिका संगठन मुखिया रामेशवर निषाद,अन्य मुखिया साथी शामिल रहे ।

Post Bottom Ad

ad inner footer