बसना। नगर पंचायत बसना की पार्षद अमरीन गिगानी एवं पूर्व पार्षद इरफान गिगानी ईल्लू द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की दमनकारी नीति के विरोध में भाजपा मण्डल बसना के आव्हान पर अपने घर के सामने काली पट्टी लगाकर धरना देकर विरोध दर्ज कराया है। वार्डो की समस्या के समाधान को लेकर हमेशा सक्रिय रहने वाले इरफान गिगानी ने पार्टी के दिशा निर्देश व आम जनता के हित मे कार्य करना ही हमारा उद्देश्य है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)