क्वॉरेंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश
सुनील यादवगरियाबंद। रायपुर संभाग के कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र ने शनिवार को जिला कार्यालय में अधिकारी कर्मचारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर उनका मनोबल बढ़ाया ।रात 9 बजे तक चली इस बैठक में उन्होंने कहा की हम सबको राष्ट्र और समाज के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। राष्ट्र और समाज को अग्रणी पंक्ति में रखते हुए शासन के दिशा निदेर्शों के अनुरूप कार्य करने की आदत डालनी होगी। उन्होंने "न मैं आराम करूँगा न आराम करने दूंगा" के मूलमंत्र के साथ टीम भावना , समय सीमा और लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने प्रेरित किया। कमिश्नर श्री चुरेंद्र ने कोविड-19 की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी कवारेन्टीन सेंटर में मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली ,पानी और शौचालय अनिवार्य रूप से उपलब्ध हो। यहां साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। क्वॉरेंटाइन सेंटर के माहौल को इस तरह बनाया जाए कि ठहरे हुए लोगों को ये उनका अपना घर लगे ।शौचालय साफ करने के लिए विकल्प के तौर पर मिट्टी का तेल, डिटर्जेंट पाउडर और पानी के मिश्रण का उपयोग करने के भी निर्देश दिए। उनके बीच योगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य मनोरंजक कार्यक्रम भी स्थानीय समिति के माध्यम से कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे, जिला पंचायत के सीईओ श्री विनय लंगेह, वनमण्डलाधिकारी श्री मयंक अग्रवाल एवं जिला अधिकारी मौजूद थे ।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में एसडीम, तहसीलदार, जनपद सीईओ व सभी जनपद स्तरीय अधिकारी भी जुड़े थे ।
श्री चुरेंद्र ने ग्रामीण क्षेत्र में मास्क को अनिवार्य रूप से पहनने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। प्रवासी मजदूरों की कुशलता के आधार पर अलग-अलग सूची बनाने कहा ताकि उनके कौशल के अनुरूप उन्हें काम दिलाया जा सके। कमिश्नर श्री चुरेंद्र ने बारिश की पूर्व वृक्षारोपण की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस बारिश में आश्रम, छात्रावासों, स्कूल, राइस मिल मंडी बोर्ड ,अन्य शासकीय ,गैर सरकारी संस्थानों के परिसरों में पेड़ लगाएं और उन्हें सुरक्षित रखें। साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा नगरी निकाय क्षेत्रों में भी पेड़ लगाएं। आम ,बेल, जामुन ,कटहल और नीम जैसे पौधे लगाने की सुझाव दिए हैं ।देर रात तक चली बैठक में उन्होंने विभागीय लंबित कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी स्वीकृत कार्य को पूर्ण किया जाए और आवश्यकतानुसार नए प्रस्ताव भी भेजा जाए। श्री चुरेंद्र ने कहा कि बरसात में तालाबों में पानी भरने के लिए केचमेंट एरिया में नाली का निर्माण करें ।उन्होंने कहा कि स्थानीय जल प्रबंधन समिति के माध्यम से तालाबों को विस्तारित कराने, मेढ़पार का सुदृढ़ीकरण किया जाए व कब्जा हटाने के लिए भी कार्य किया जाए । कमिश्नर ने यह भी कहा कि लोक प्रयोजन हेतु चिन्हित स्थानों पर वृक्षारोपण और गार्डन बनाने की तैयारी किया जाए। कमिश्नर श्री चुरेंद्र ने राजस्व विभाग को जनता के अनुरूप समय सीमा में कार्य करने के निर्देश दिए ।उन्होंने कहा कि पटवारी राजस्व अमला का महत्वपूर्ण इकाई है उन्हें अनिवार्य रूप से मुख्यालय में निवास करने निर्देशित किया जाए। साथ ही एसडीएम, तहसीलदार नियमित कार्यक्रम बनाकर क्षेत्र का दौरा करें ।
कलेक्टर श्री डेहरे ने जिले में कोविड -19, वृक्षारोपण और अन्य विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी ।उन्होंने आश्वस्त किया कि उनके निर्देशन में जिला एकजुट होकर टीम भावना से कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करेगी ।इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जे आर चौरसिया सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।