मनचले बाइक चालकों से नगरवासियों में दहशत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 23, 2020

मनचले बाइक चालकों से नगरवासियों में दहशत

सुनील यादव
गरियाबंद। नगर में इन दिनों मनचले तेजगति से मोटर सायकल दौड़ाने वाले मनचलों के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही धीमी हो गई है, शायद इसी का नतीजा है। जिसके चलते नगर में बेखौफ होकर मोटर सायकल चालक बिना किसी का परवाह किए तेज रफ्तार से दुपहिया वाहन भीड़ भाड़ एरिया से होकर दौड़ाते नजर आ रहे हैं। और तो और इन मनचलों का तब भी मन नहीं भरता की भीड़ में पहुंचते ही जोर जोर से एक्सीलेटर घुमाकर तेज आवाज कर लोगों के बीच दहशत पैदा करते हैं । नगर में इन मनचले मोटर सायकल चालकों से नगर में राह चलने वाले लोगों में दहशत बना रहता है कि ना जाने कब कौन सा दुपहिया वाहन चालक आकर ठोंक कर निकाल जाए । जिनपर पुलिसिया कार्यवाही कर लगाम कसने की अत्यंत आवश्यकता है।

Post Bottom Ad

ad inner footer