सुनील यादव
गरियाबंद। नगर में इन दिनों मनचले तेजगति से मोटर सायकल दौड़ाने वाले मनचलों के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही धीमी हो गई है, शायद इसी का नतीजा है। जिसके चलते नगर में बेखौफ होकर मोटर सायकल चालक बिना किसी का परवाह किए तेज रफ्तार से दुपहिया वाहन भीड़ भाड़ एरिया से होकर दौड़ाते नजर आ रहे हैं। और तो और इन मनचलों का तब भी मन नहीं भरता की भीड़ में पहुंचते ही जोर जोर से एक्सीलेटर घुमाकर तेज आवाज कर लोगों के बीच दहशत पैदा करते हैं । नगर में इन मनचले मोटर सायकल चालकों से नगर में राह चलने वाले लोगों में दहशत बना रहता है कि ना जाने कब कौन सा दुपहिया वाहन चालक आकर ठोंक कर निकाल जाए । जिनपर पुलिसिया कार्यवाही कर लगाम कसने की अत्यंत आवश्यकता है।
गरियाबंद। नगर में इन दिनों मनचले तेजगति से मोटर सायकल दौड़ाने वाले मनचलों के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही धीमी हो गई है, शायद इसी का नतीजा है। जिसके चलते नगर में बेखौफ होकर मोटर सायकल चालक बिना किसी का परवाह किए तेज रफ्तार से दुपहिया वाहन भीड़ भाड़ एरिया से होकर दौड़ाते नजर आ रहे हैं। और तो और इन मनचलों का तब भी मन नहीं भरता की भीड़ में पहुंचते ही जोर जोर से एक्सीलेटर घुमाकर तेज आवाज कर लोगों के बीच दहशत पैदा करते हैं । नगर में इन मनचले मोटर सायकल चालकों से नगर में राह चलने वाले लोगों में दहशत बना रहता है कि ना जाने कब कौन सा दुपहिया वाहन चालक आकर ठोंक कर निकाल जाए । जिनपर पुलिसिया कार्यवाही कर लगाम कसने की अत्यंत आवश्यकता है।