भिलाई। खुसीर्पार थाना क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल पर गेम खेलते-खेलते सातवीं कक्षा के छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगा लगी। दोपहर करीब 2 बजे उसकी मां खाना खाने के लिए उसे बुलाने गई तो घटना का पता चला। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर गए। फंदा काटकर उसे उतारा और जिंदा होने की उम्मीद से निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने छात्र का मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को छात्र का पीएम कराया गया है। छात्र का कमरा सील कर दिया गया है। मोबाइल जब्त करके जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। टीआई सुरेंद्र उईके ने बताया कि, मृतक मनीष मांझी (13) निवासी खुसीर्पार है। छात्र की मौत की खबर सुपेला स्थित सरकारी अस्पताल से शाम को मिली थी। पंचनामा बनाने के बाद शव को पीएम रुम में रखवा दिया गया था। शुक्रवार को पूछताछ में पता चला कि छात्र अपने पिता का काम पर चले जाने बाद मां से मोबाइल लेकर अपने कमरे में चला गया था। उसकी मां और छोटी बहन नीचे कमरे में काम कर रही थी। दोपहर 2 बजे छात्र की मां उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई थी। दरवाजा अंदर से बंद मिला। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पुलिस नाबालिग के दोस्तों से भी पूछताछ करेगी।
Post Top Ad
Saturday, June 13, 2020

मोबाइल में गेम खेलते हुए छात्र ने की खुदकुशी
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)