चेन्नई में कोरोना संक्रमण से डीएमके विधायक की मौत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 10, 2020

चेन्नई में कोरोना संक्रमण से डीएमके विधायक की मौत

देश में वायरस से किसी राजनेता की मौत का पहला मामला; देश में अब 2.74 लाख केस

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख 74 हजार 780 हो गई है। संक्रमण की वजह से डीएमके के विधायक जे. अन्बाझगन का निधन हो गया। एक हफ्ते पहले उन्हें संक्रमण हुआ था। उन्होंने बुधवार सुबह सात बजे अंतिम सांस ली। वे चेन्नई के निजी अस्पताल में भर्ती थे। अन्बाझगन चेन्नई पश्चिम जिले में डीएमके सेक्रेटरी भी थे। कोरोना वायरस से किसी विधायक की मौत का देश में यह पहला मामला है।
इस बीच,अच्छी खबर यह मिल रही है कि देश में एक्टिव मरीजों से ज्यादा स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार सुबह तक एक्टिव मरीज 1 लाख 32 हजार 880 थे तो स्वस्थ हुए मरीजों की तादाद बढ़कर 1 लाख 34 हजार 166 हो गई। उत्तरप्रदेश में रिकवरी रेट सुधरा है, लेकिन नए मरीज मिलने की दर भी बढ़ रही है। उत्तरप्रदेश के सााथ बिहार में आधे से ज्यादा कोरोना मरीज दूसरे राज्यों से लौटकर आए प्रवासी लोग हैं।
उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को अपने आंकड़े जारी किए। इसके मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9985 केस सामने आए और 279 लोगों की मौत हुई। वहीं, अब तक 2 लाख 76 हजार 583 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें एक लाख 33 हजार 632 एक्टिव केस हैं और एक लाख 35 हजार 206 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, मौतों की संख्या 7745 तक पहुंच गई है। इससे पहले, मंगलवार को देश में 8852 संक्रमित मरीज बढ़े। इनमें सबसे ज्यादा 2258 मरीज महाराष्ट्र से हैं। वहीं, देश में 241 संक्रमितों ने दम तोड़ा। सबसे ज्यादा 120 लोग महाराष्ट्र से थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer