पुलिस अधीक्षक ने ली सिटी कोतवाली में पुलिस जवानों की बैठक - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 20, 2020

पुलिस अधीक्षक ने ली सिटी कोतवाली में पुलिस जवानों की बैठक


सुनील यादव
गरियाबंद। सिटी कोतवाली में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुलिस जवानों की बैठक ली बैठक में  श्री पटेल ने कोरोना से निर्भयता पर संदेश देते हुए कहा कि कोरोना का टेस्ट कराने से बिल्कुल ना डरें,बेझिझक टेस्ट करावें टेस्ट के दौरान यदि करोना पॉजिटिव भी रिजेल्ट आता है, तो घबराने या डरने की कोई बात नहीं है,अपने मनोबल को कभी कम ना करें,जिंदगी बहुत ही अनमोल है इससे हर मुश्किल घड़ी का सामना करके जीना चाहिए । उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग जीतने हमें इन नियमो का नियमित रूप से पालन करना बहुत जरूरी है, जैसे मास्क लगाना अनिवार्य है बिना मास्क के बाहर न निकलें । हाथ साबुन से धोते रहें,सेनीटाइजर का उपयोग निरंतर करें,जितना हो सके सोशल डिस्टेंस का पालन करें। पुलिस जवानों को उन्होंने कहा कि अगर कोई समस्या है तो उनसे कह सकते हैं, या फिर पत्र द्वारा जानकारी दे सकते हैं। वे समस्याओं का निराकरण करने की पूरी कोशिश करेंगे। कोरोना में सावधानी से रहना अत्यंत आवश्यक है, गांव के कोटवारों को कोरोना से निपटान के लिए गांव में आने जाने वाले का नाम पता नम्बर दर्ज करने की बात कही गई ।

Post Bottom Ad

ad inner footer