दीपका खदान के कोयला निकासी बेल्ट में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 20, 2020

दीपका खदान के कोयला निकासी बेल्ट में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

कोरबा। दीपका खदान से कोयला निकासी के लिए लगाए गए कन्वेयर बेल्ट में आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया. खदान प्रबंधन ने पानी छिड़काव कर आग पर किसी तरह काबू पाया. एसईसीएल की दीपका ओपन कास्ट परियोजना में खदान के अंदर से साइलो तक कोयला निकालने का काम कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से किया जाता है. 24 घंटे चलने वाले तीन कन्वेयर बेल्ट में से क्यूपी वन नंबर बेल्ट में अचानक आग लग गई और मिनटों में 200 मीटर तक बेल्ट धू-धू कर जलने लगा. बेल्ट में आग लगने की जानकारी मिलते ही प्रबंधन ने आनन-फानन में आग बुझाना शुरू किया, लेकिन तब तक 200 मीटर लंबा कन्वेयर बेल्ट जलकर राख हो चुका था. इसके बाद प्रबंधन ने दूसरा बेल्ट लगाने का काम शुरू कर दिया. आग क्यों व कैसे लगी, अभी स्पष्ट नहीं हो सका. प्रबंधन की ओर से इस वाकये में किसी प्रकार का कोई बयान नहीं आया है. वहीं आग लगने से क्यूपी वन नंबर बेल्ट से कोयला आपूर्ति बंद हो गई है, शेष दो बेल्ट क्यूआर टू व क्यूआर थ्री के जरिए कोयला निकासी की जा रही है. जानकारों का कहना है कि बेल्ट की साफ सफाई व मेंटनेंस का काम ठेका पर दिया जाता है, लेकिन न तो नियमित सफाई नहीं होती है, और न ही नियमित मेंटेनेंस किया जाता है. यहां तक बेल्ट चलाने के लिए लगे कई रोलर टूट चुके हैं, इन्हें बदल कर दूसरा नहीं लगाया जाता है.

Post Bottom Ad

ad inner footer