व्यवस्थाओं में कमी व लापरवाही के बार बार शिकायत पर बरनाईदादर पहुँची जिलाध्यक्ष. - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 1, 2020

व्यवस्थाओं में कमी व लापरवाही के बार बार शिकायत पर बरनाईदादर पहुँची जिलाध्यक्ष.


दिल्ली से लौटे बीटेक छात्र ने बताई अपनी व्यथा
बसना। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी ने कल बरनाईदादर स्थित शासकीय स्कूल पर  स्थित क्वारंटीन सेंटर का जायजा लिया कुछ दिनों से उक्त स्थित क्वारंटीन सेंटर से मजदूरों व एक विद्यार्थी द्वारा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी को बार बार शिकायत आ रही थी मजदूरों द्वारा वहां रहन सहन खान पान के साथ अनेक  व्यवस्थाओ की कमी का शिकायत किया जा रहा था, 
बार बार शिकायत मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी ने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण किया व उपस्थित सभी मजदूरों से चर्चा की और उनके समस्याओं को बारी बारी सुनी।
क्वारंटीन सेंटर में स्थित आकाश पटेल नाम के विद्यार्थी ने बतलाया कि वे बी टेक के छात्र है था व 14 दिन पहले की दिल्ली से विशेष ट्रेन से पूरी तरह चेकप कर अपने घर आ रहे थे,उन्होंने बताया कि मुझे जबर्दस्ती यहां रखा गया है जब कि मुझे घर पर ही होमक्वारंटीन होने की बात कही गई थी,आकाश पटेल में बतलाया कि उन्हें नास्ते पर कुछ नही मिलता न ही कुछ ढंग का खाना मिलता है उन्हें घर से ही अपने परिजनों से खाना मंगवाना पड़ता है।
उन्होंने स्थनीय विधायक को भी फोन कर सूचना दी थी पर उन्होंने भी किसी प्रकार की सहायता नही करने की बात कही युवक आकाश पटेल ने एसडीएम से लेके मुख्यमंत्री के सभी हेल्पलाइन नम्बरों पर भी शिकायत करने की बात कही पर कही से भी उन्हें कोई सहायता नही मिली युवा पिछले 14 दिन से क्वारंटीन सेंटर में परेशान है दिल्ली से निकले के पहले भी उन्हें 14 दिन का क्वारंटीन दिल्ली पर रखा गया था युवा पिछले कई दिनों से शासन प्रशासन के अलग अलग नियमो से परेशान होकर मानिसक रूप से परेशान हो गया है उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के यही लापरवाही के कारण युवा आज नक्सली बन रहे है।
मजदूरों ने भी वही समस्याओं को बताते हुए कहा कि उन्हें दो वक़्त का खाना भी ढंग से नही मिल रहा है क्वारंटीन सेंटर पर न तो पंखा है और न ही अच्छे से  सुलभ शौचालय साथ ही उनके साथ छोटे छोटे बच्चों को भी गर्मी की वजह से उनके शरीर पर घमोरियां  व खुजलियां उत्पन होने लगे है।
भगवान भरोसे क्वारंटीन सेंटर बरनईदादर
ग्राम के सचिव साहेब लाल चौहान से इस संबंध पे पूछे जाने पर उन्होंने अभी अभी नये कार्य पर आने की बात कहते हुए ग्राम के दानदाताओ के माध्यम से मजदूरों को भोजन करवाया जाता है , साथ ही पंचायत से कुछ सहयोग के माध्यम से चावल,दाल,व लकड़ी मिलने की बात कही।
गौरतलब है कि बारनईदादर क्वारंटीन सेंटर पर 49 लोगो को क्वारंटीन किया गया है जिसमे 22 महिला व 27 पुरूष स्थित है। साथ मे छोटे बच्चे भी उपस्थित है जिनका उम्र 6 वर्ष से 14 के आसपास है। इतने लोगो मे मात्र 9 लोगो का ही सेम्पल स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिया गया है बाकी लोगो को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण कर मजदूरों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें भोजन हेतु चावल,दाल,व हरि सब्जियों की व्यवस्था की व उनके समस्यों को देखते हुए सरपंच प्रतिनिधि ज्ञानचंद प्रधान व सचिव साहेब लाल चौहान को  पंचायत से सभी प्रकार के व्यवस्थाओ की पूर्ति करने की बात कही।
सरकार के कमियां और लापरवाहियो पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी ने जताती नाराजगी
क्वारंटीन सेंटर के समस्या को देख पूर्व संसदीय सचिव रूपकुमारी ने सरकार के कार्य को निदनीय बतलाते हुए मजदूरों की समस्या से भागने वाली सरकार को कड़े शब्दों से विरोध किया और उन्होंने ऐसे लापरवाही को सरकार की नाकामी ठहराया। उक्त निरीक्षण कार्य  क्वारंटीन सेंटर बारनईदादर पर पिरदा भाजपा मंडल के अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल,द्वय महामंत्री राजकुमार पटेल,इंद्र कुमार पटेल व मंत्री अभिमन्यु प्रधान के साथ ओमप्रकाश चौधरी व भाजयुमो बसना के अध्यक्ष कामेश बंजारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer