नवोदय विद्यालय में नीतू का हुआ चयन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 22, 2020

नवोदय विद्यालय में नीतू का हुआ चयन

बसना। बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला जमनीडीह की छात्रा कुमारी नीतू चतुर्वेदी की  जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ। उनके शिक्षक श्री जितेंद्र नायक श्री बुद्धेश्वर साहू श्रीमती प्रीतम पटेल के अथक प्रयासों और नियमित मार्गदर्शन से छात्रा को सफलता  मिली है।
ग्रामीण स्तर में भी अब बच्चे प्रतियोगी परीक्षा में सफल हो रहे है। नीतू चतुर्वेदी शुरू से पढ़ाई के प्रति लगनशील कठिन मेहनत संघर्षशील छात्रा रही है। नियमित 4 घण्टे पढ़ाई करती थी। उनका उद्देश्य है कि डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करना। आज उनके माता पिता बहुत खुश है। कु. नीतू चतुर्वेदी की नवोदय में चयन होने पर विकासखंड शिक्षाअधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक, संकुल समन्वयक तथा शिक्षक विजय चतुवेर्दी, डिजेन्द्र कुर्रे, विशम्भर ठाकुर, सफेद खुटे, दोसराम बसन्त, सालिक राम, शंकर सिदार, महेंद्र प्रधान, वीरेंद्र भोई, डमरू बंछोर, गंगाधर द्विवेदी, बूधेश्वर वैष्णव, डोलामणी पटेल, प्रहलाद साहू, बसंत साहू, श्रीमती सत कुमारी चतुर्वेदी श्रीमती सुधा टंडन, श्रीमती नर्मदा सोनबेर, श्रीमती शिमला चौहान एवं अन्य शिक्षक साथियों ने बधाई दिए।

Post Bottom Ad

ad inner footer