बसना। छत्तीसगढ़ योग विकास एवं जनकल्याण समिति के द्वारा आॅनलाइन डिजिटल तरीके से छठवां योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास के स्थान पर योगा एट होम विद फैमिली का कार्यक्रम रखा गया, जिसके तहत समिति के समस्त सदस्य अपने परिवार के साथ अपने अपने घरों में शासन के द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास किए। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से योगी भाई बहन जुड़े थे तत्पश्चात प्रात: 9:00 बजे से योग का मानव जीवन पर प्रभाव विषय में आॅनलाइन परिचर्चा संगोष्ठी रखी गई। इस कार्यक्रम में योग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा भविष्य में समिति के द्वारा किए जाने वाले जनकल्याण के कार्यों की रूपरेखा बनाई गई। इस आॅनलाइन परिचर्चा में समिति के अध्यक्ष डिजेन्द्र कुर्रे, उपाध्यक्ष अमित राठौर, सचिव रोहित शर्मा, कोषाध्यक्ष शांतम कश्यप सहित यशवंत चौधरी जिला अध्यक्ष महासमुंद भागवत साहू जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार रवि शर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के साथ छत्तीसगढ़ के अनेक सक्रिय समिति सदस्य जुड़े थे। यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा भविष्य में योग को जन जन तक पहुंचाने हेतु समिति दृढ़ संकल्पित है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)