फर्जी अधिकारी बनकर गांजा बेचने के आरोप में महिला से लूट, मामला अपराध - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 27, 2020

फर्जी अधिकारी बनकर गांजा बेचने के आरोप में महिला से लूट, मामला अपराध

रायपुर। राजधानी रायपुर में गांजा बेचने के आरोप में जेल जा चुकी महिला से फर्जी अधिकारी बन लूट का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है। आपको बता दें कि मामला गोबरानवापारा थाना क्षेत्र का है, जहां जेल से छूटने के बाद श्रीबाई साहू पान ठेला का संचालन करती है। बीते बुधवार को शाम करीब 4 बजे गुढ़ियारी निवासी ज्योति सिंह व संतोष मारकंडे उसके पास पहुंचे और खुद को बड़ा अफसर बताते हुए 25 हजार रुपयों की मांग की और नहीं देने पर गांजा के केस में फंसाने की धमकी भी दी। श्रीबाई द्वारा उक्त कृत्यों को जेल से छूटने के बाद ना करने की बात कही। इसके बाद ज्योति सिंह ने उससे अपने बेटे के लिए रखे 10 हजार रुपए को जबरदस्ती छीन लिया और 2 दिनों के बाद बचे हुए 15,000 रुपए और देने की बात कहते हुए ना देने पर जेल भिजवा देने की बात कही। जब शनिवार 26 जून को ज्योति सिंह ने श्रीबाई को फोन कर उससे और पैसों की मांग की तो इस पूरे मामले की शिकायत श्रीबाई ने थाना में दर्ज करवाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कढउ की धारा 392 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है व मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Post Bottom Ad

ad inner footer