छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन के नाम का दुरुपयोग करने पर यूनियन करेगा कार्यवाही - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 23, 2020

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन के नाम का दुरुपयोग करने पर यूनियन करेगा कार्यवाही

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के समस्त स्वास्थ्य सम्बंधित अधिकारी एवं आयुष हेल्थ यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं को नर्सिंग संगठन के नाम का दुरुपयोग करने वालों पर संगठन  द्वारा सूचित किया जाता हैं की छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य नर्सिंग संगठन (cg state health nursing union) गातार छत्तीसगढ़ प्रदेश में विगत दस वर्षों से कार्यत छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त पंजीकृत -6498 संगठन हैं।
संगठन के नियमानुसार संगठन के द्वारा- निरंतर बेरोजगार नर्सिंग छात्र छात्राओं के हित में कार्य ,नर्सिंग छात्र छात्राओं के अधिकारो का संरक्षण ,नर्सिंग काउंसिल पंजीकृत युवाओं के लिए सेवा में अवसर जैसे प्रयास करना, नर्सिंग एक्ट के तहत सुविधा उपलब्ध कराना जैसे कार्य प्रदेश के बेरोजगार रोजगार पंजीकृत नर्सिंग विद्यार्थियों के लिए निरंतर नियमानुसार कार्य करते आएँ हैं! लगातार गुमराह छात्र छात्राओं संबंधित जुड़े पदाधिकारी की सूचना पर अन्य तथाकचित असामाजिक तत्त्वो के द्वारा नर्सिंग संगठन के नाम एवं पदाधिकारियों के नाम का गलत असंवैधानिक कार्य में उपयोग किया जा रहा जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी भर्ती हेतु कोर्ट में दाखिला,हड़ताल,नर्सिंग कोचिंग सेंटर में दाखिल हेतु ,केंद्र सरकार के द्वारा संचालित एम्स के स्वास्थ्य सेवक नर्सिंग आफिसर को अतिरिक्त धनराशि देकर नर्सिंग कोचिंग सेंटर संचालित कर बेरोजगारों से स्वास्थ्य शिक्षा के नाम पर रिलेंस ,फ्लोरेस mdk नाम से वसुली की जा रही जो aiims के अधीक्षक से चर्चा एम्स के स्टाफ का उपयोग करना असंवैधानिक बताया एवं सूचना पर कार्यवाही हेतु बात कही ।
      आप सभी को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जाता है की यदि इसी प्रकार संगठन एवं पदाधिकारियों के नाम का उपयोग किया गया तो नर्सिंग संगठन छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त पंजीकृत संस्था के अध्यक्ष पधाधिकारीयो द्वारा उक्त दंडात्मक कार्यवाही हेतु बाध्य होगे!नर्सिंग संगठन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने बताया की छात्र छात्राएँ बेरोजगार भ्रमित गुमराह ना हो एसे अफवाह पर संपर्क सूचित करे हीरुराम साहू (राजनादगाँव), कांता प्रसाद (दुर्ग), कौशल गंजीर , मिथलेश रात्रे (कोरबा) जिला, भुपेंद्र नाग जगदलपुर, चंदन सिंह राजपूत (भाटापारा), रोहन आलेकर (रायपुर), प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी- 809138087

Post Bottom Ad

ad inner footer