सुनील यादव
गरियाबंद। नयापारा के शासकीय अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी अपने ससुराल कोपरा से लगे ग्राम जेंजरा दिनांक 6/6/2020 को शाम को आकर गांव के तकरीबन 13 से 14 लोगों के संपर्क में आया और तकरीबन रात्रि 8:00 बजे ग्राम जैन जरा से अपने ड्यूटी नयापारा सरकारी अस्पताल चला गया,
जहां से खबर मिलते ही हॉस्पिटल टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाया गया वहीं राजिम के डॉक्टरों की टीम द्वारा आज ग्राम जैंजरा पहुंचकर जिन 13 से 14 लोगों के बीच जाकर उक्त व्यक्ति ने संपर्क किया था उन सभी के ब्लड सैंपल आज लिया जा रहा है । सरपंच पति व प्रतिनिधि श्री हुलास राम साहू ग्राम जैंजरा द्वारा इसकी पूरी जानकारी दी गई है ।
गरियाबंद। नयापारा के शासकीय अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी अपने ससुराल कोपरा से लगे ग्राम जेंजरा दिनांक 6/6/2020 को शाम को आकर गांव के तकरीबन 13 से 14 लोगों के संपर्क में आया और तकरीबन रात्रि 8:00 बजे ग्राम जैन जरा से अपने ड्यूटी नयापारा सरकारी अस्पताल चला गया,
जहां से खबर मिलते ही हॉस्पिटल टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाया गया वहीं राजिम के डॉक्टरों की टीम द्वारा आज ग्राम जैंजरा पहुंचकर जिन 13 से 14 लोगों के बीच जाकर उक्त व्यक्ति ने संपर्क किया था उन सभी के ब्लड सैंपल आज लिया जा रहा है । सरपंच पति व प्रतिनिधि श्री हुलास राम साहू ग्राम जैंजरा द्वारा इसकी पूरी जानकारी दी गई है ।