बागबाहरा। खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय व कर्मप्रेमी विधायक द्वारिकाधीश यादव आज अचानक वार्ड क्रमांक-12 तेंदुलोथा में पार्षद लोकेश्वर चन्द्राकर के निवास स्थान पंहुच श्री चंडी मंदिर मार्ग में नगरपालिका से लगाये गए विद्युत पोल की जानकारी लेने व कितने विद्युत पोल की आवश्यकता और है जिस हेतू जानने आज वे स्वयं पहुचे। ज्ञात हो की खल्लारी में कितने विधायक आये व चले गए लेकिन इस मार्ग की सुविधा हेतु स्वयं जानने कभी नहीं पंहुचे। इनके पहले जो भी पंहुचे उनको बार बार आवेदन के माध्यम से या याद दिलाने पर ही पंहुचे। इस क्षेत्र में ये पहले विधायक हैं जो स्वयं अपने कर्मक्षेत्र में पंहुच रहे हैं। आज उसी कड़ी में वार्ड पार्षद के साथ श्री चंडीमंदिर नये मार्ग में नगरपालिका के माध्यम से लगे लाइट को देखा व माँ चंडी के दरबार तक जितने विद्युत पोल और लग सकते है उसके लिए तत्काल बागबाहरा मुख्यनगरपालिका अधिकारी को सर्वे कर कार्य को प्रगति लाने हेतु आदेशित किये। साथ ही साथ घुंचापाली ग्रामीण क्षेत्र के हिस्से में आने वाले मार्ग को अपने मद से लाइटिंग का कार्य करवाने हेतु सरपंच से प्रस्ताव की कॉपी मंगवाने बोले। कोरोना महामारी के चलते शहर के बीचों बीच स्थित क्वारेंटाइन सेंटर को हटाने पर चर्चा भी हुई। जिसमें विधायक ने उसे हटाने हेतु उक्त विभाग से चर्चा भी कर रहे हैं। विधायक ने इस क्वारेंटाइन सेंटर का शहर में होना चिंतनीय है कहा जितना जल्द हो सके हटाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा कहा इन दोनों विषय पर कॉंग्रेस शहर अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार मनोज एस गोयल व राहुल सलूजा ने। प्राथमिकता से इन कार्यों को करवाने हेतु विधायक महोदय को जोर दिया।
Post Top Ad
Wednesday, June 10, 2020
Home
Unlabelled
विधायक द्वारिका धीश यादव पहुंचे श्री चंडी मंदिर नये मार्ग में लगे लाइट का मुआयना करने
विधायक द्वारिका धीश यादव पहुंचे श्री चंडी मंदिर नये मार्ग में लगे लाइट का मुआयना करने
Share This
About Technical head
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)


