बसना। भाजपा मण्डल बसना के आव्हान पर आमंत्रित सदस्य वरिष्ठ पत्रकार भगत राम वाधवा ने अपने कार्यालय के सामने धरना दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कलेण्डा मे जन्मे नवजात जुडवा बच्चों का उचित इलाज हो सके।सही देखभाल हो। क्वारेन्टाईन सेंटरों मे उचित व्यवस्था हो। आमजनता की सुरक्षा व हितों को धयान मे रखकर भाजपा पदाधिकारियों ने मांग की थी उसे मानने के बजाय सभी सदस्यों को आरोपी बनाकर राजनीति करना निंदनीय है। भाजपा मण्डल बसना के आव्हान पर 11 से 12 बजे तक धरना देकर वाधवा जुड़वा बच्चों को किसी किसी नर्सिंग होम में भर्ती कर अच्छे ईलाज कराये जाने की मांग की है।
Post Top Ad
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)