बसना। महासमुन्द लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू के दिशा निर्देश व जिला भाजपा के आव्हान पर जिले के विभिन्न मण्डलों में कलेण्डा मे मानवीय आधार पर जुड़वा नवजात बच्चों को नर्सिंग होम में भर्ती कर उचित देख रेख एवं उपचार की मांग तथा क्वारेन्टाईन सेन्टरों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करवाने की मांग को लेकर गये भाजपा दल के सदस्यों के विरूद्ध अन्यायपूर्ण कार्यवाही के विरोध आज 11 से 12 बजे तक काली पट्टी लगाकर अपने अपने स्थानों पर धरना दिया । धरना देने वालों में मुख्य रूप से सांसद चुन्नीलाल साहू,जिलाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी,शंकर अग्रवाल,रामलाल चौहान पूर्व विधायक सरायपाली, प्रदीप चन्द्राकर भगत राम वाधवा पीयूष मिश्रा किरण अग्रवाल अनिल अग्रवाल अलकाश खैरानी विक्की सलूजा विपिन उपोवेजा अभिमन्यु जायसवाल विकास वाधवा डा गजानन अग्रवाल जसपाल सिंह सिध्दू कामेश बंजारा जगदीश प्रधान स्वप्निल तिवारी जितेन्द्र त्रिपाठी हरजू सोमनाथ अमरीन गिगानी इरफान ईल्लू मयंक अंशुल पुरन सुधार दास सतीश जीतू वैष्णव महेन्द्र जैन आदि ने विरोध व्यक्त किया।
बसना। महासमुन्द लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू के दिशा निर्देश व जिला भाजपा के आव्हान पर जिले के विभिन्न मण्डलों में कलेण्डा मे मानवीय आधार पर जुड़वा नवजात बच्चों को नर्सिंग होम में भर्ती कर उचित देख रेख एवं उपचार की मांग तथा क्वारेन्टाईन सेन्टरों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करवाने की मांग को लेकर गये भाजपा दल के सदस्यों के विरूद्ध अन्यायपूर्ण कार्यवाही के विरोध आज 11 से 12 बजे तक काली पट्टी लगाकर अपने अपने स्थानों पर धरना दिया । धरना देने वालों में मुख्य रूप से सांसद चुन्नीलाल साहू,जिलाध्यक्ष रूप कुमारी चौधरी,शंकर अग्रवाल,रामलाल चौहान पूर्व विधायक सरायपाली, प्रदीप चन्द्राकर भगत राम वाधवा पीयूष मिश्रा किरण अग्रवाल अनिल अग्रवाल अलकाश खैरानी विक्की सलूजा विपिन उपोवेजा अभिमन्यु जायसवाल विकास वाधवा डा गजानन अग्रवाल जसपाल सिंह सिध्दू कामेश बंजारा जगदीश प्रधान स्वप्निल तिवारी जितेन्द्र त्रिपाठी हरजू सोमनाथ अमरीन गिगानी इरफान ईल्लू मयंक अंशुल पुरन सुधार दास सतीश जीतू वैष्णव महेन्द्र जैन आदि ने विरोध व्यक्त किया।