रायपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी तरह के कार्यों में बदलाव किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य के इतिहास में राज्य में आयोजित होने वाली लोेक अदालत पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होगी। इस संबंध में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा के निर्देश पर ई-लोक अदालत आयोजन करने आदेश जारी किया गया है। इस लोक अदालत में पक्षकार और अधिवक्ताओं के न्यायालय आए बिना ही अपने मामलों का आपसी राजीनामा के आधार पर निराकरण करवा सकते है। गौरतलब है, कोविड-19 महामारी के कारण पिछली दो नेशनल लोक अदालतों को निरस्त किया जा चुका है। कोरोना संक्रमण की वजह से पांच महीनों से कोई भी लोक अदालत आयोजित नहीं हो सकी। इसी कारण, राजीनामा योग्य लंबित मामलोें के निराकरण एवं पक्षकारों को त्वरित न्याय उपलब्ध कराने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह विशेष ई-लोक अदालत आयोजित की जा रही है। रायपुर में जिला न्यायाधीश राम कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर द्वारा इस ई-लोक अदालत की तैयारियां की जा रही हैं।
Post Top Ad
Tuesday, July 7, 2020

राज्य के इतिहास में पहली बार 11 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगा लोक अदालत
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)