पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर आरोपी ने थाने में किया सरेंडर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 7, 2020

पुरानी रंजिश को लेकर धारदार हथियार से गला काटकर हत्या, वारदात को अंजाम देकर आरोपी ने थाने में किया सरेंडर

मुंगेली। मुंगेली जिले के लालपुर थाना क्षेत्र के हरनाचाका गांव में हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोपी ने धारदार हथियार से सर को धड़ से अलग कर दिया। बता दें कि आरोपी जमानत पर रिहा हुए थे। जानकारी के अनुसार आरोपी ने पुरानी रंजिश के चलते बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या इतनी निर्मम तरीके से की गई है। सर को धड़ से अलग हो गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद ही थाने में जाकर सरेंडर कर दिया।

जमानत पर था आरोपी

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कैलाश ठाकुर हत्या की कोशिश (धारा-307) के एक मामले में जेल में बंद था। जमानत में रिहा होकर वह कुछ दिनों पहले ही गांव लौटकर सामुदायिक भवन में रह रहा था, तभी बीती रात पुरानी रंजिश पर गांव के ही आरोपी खोरबहरा ठाकुर ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

एडीओपी कादिर खान ने बताया कि परिजनों ने मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की आंशका जाहिर की है। जिस पर डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है।

Post Bottom Ad

ad inner footer