रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। गुरूवार को प्रदेश में कोरोना ने अपने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये। प्रदेश में आज 197 नए मरीज मिले हैं। वहीं 127 मरीज स्वस्थ होने के बाद आज डिस्चार्ज भी किये गए।
इन नए मरीजों को मिलाकर अब तक प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4754 हो गया है। आज डिस्चार्ज हुए मरीजों के साथ अब तक प्रदेश 3451 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1282 हो गई है, जिनका इलाज जारी है। इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़कर 21 हो चुके हैं।
आज जो 197 कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 57, बिलासपुर से 32, राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 16, सरगुजा से 14, जांजगीर-चांपा से 12, बेमेतरा से 09, जशपुर से 05, कोरबा से 04, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 03-03, बलरामपुर व अन्य राज्य से 01-01। सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
इन नए मरीजों को मिलाकर अब तक प्रदेश मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 4754 हो गया है। आज डिस्चार्ज हुए मरीजों के साथ अब तक प्रदेश 3451 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1282 हो गई है, जिनका इलाज जारी है। इसके साथ ही मौत के आंकड़े भी बढ़कर 21 हो चुके हैं।
आज जो 197 कोरोना पॉजीटीव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 57, बिलासपुर से 32, राजनांदगांव से 23, दुर्ग से 17, कबीरधाम से 16, सरगुजा से 14, जांजगीर-चांपा से 12, बेमेतरा से 09, जशपुर से 05, कोरबा से 04, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 03-03, बलरामपुर व अन्य राज्य से 01-01। सभी मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।