सरायपाली के महालक्ष्मी कार श्रृंगार में सज रहे जुआ पर पुलिस का छापा, सवा लाख रुपए नगद के साथ 1 कार व 3 मोटर साइकिल जब्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 17, 2020

सरायपाली के महालक्ष्मी कार श्रृंगार में सज रहे जुआ पर पुलिस का छापा, सवा लाख रुपए नगद के साथ 1 कार व 3 मोटर साइकिल जब्त

सरायपाली। छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण राज्य में ब्याप्त कोरोना महामारी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जुआ-सट्टा आदि गतिविधियों पर रोक लगाने एवं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए जिले के समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया था। जिसके तहत थाना चौकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहे रख रही थी कि इसी दौरान दिनांक 16 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिली की महालक्ष्मी कार सिंगार सरायपाली मेन रोड में जुला खेल रहे हैं कि सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल ठाकुर ने थाना सरायपाली को पकड़ने हेतु निर्देशित किया। खिलाड़ी इतने शातिर थे कि पुलिस पार्टी की आने की सूचना देने के लिए आने-जाने वाले रास्तों पर वाचर लगाते थे थाना सरायपली पुलिस के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर बाईक व कार के माध्यम से फड़ तक पहुंची और चारों ओर से घेराबंदी कर 10 जुआरियों को पकड़ा गया। जिसमें जिसमे आरोपी (01) मोनू उर्फ अफजल पिता मो. जलिल उम्र 28 वर्ष सा. महलपारा सरायपाली महासमुन्द. (02) वशिम अली पिता वीर अली उम्र 20 वर्ष सा. महलपारा सरायपाली महासमुन्द. (03) तेजलाल राव पिता नरेश राव उम्र 20 वर्ष सा. ईस्लाम मोहल्ला सरायपाली महासमुन्द. (04). खिरौद पटेल पिता राजेन्द्र पटेल उम्र 21 वर्ष सा. बिछीया सरायपाली महासमुन्द. (05) भेषज सतनामी पिता रमेश सतनामी उम्र 27 वर्ष सा. झिलमिला सरायपाली महासमुन्द. (06) पंकज कुमार पिता शिवशंकर नायक उम्र 28 वर्ष सा. महेन्द्र कंपनी हाल अंकित हॉटल खोपली (07) प्रेम सागर पिता रामसाय पटेल उम्र 28 वर्ष सा. बोदापाली सरायपाली (08) सुखविन्दर सिंह पिता अमर सिंह उम्र 36 वर्ष सा. चेक पोस्ट झिलमिला सरायपाली (09) दीपक अग्रवाल पिता अशोक राम उम्र 26 वर्ष सा. बाजार पारा सरायपाली (10) बिरजु पटेल पिता मोहन पटेल उम्र 28 वर्ष सा. वार्ड नं. 10 मेन रोड सरायपाली के निवासी शामिल है.
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपीगण धारा 144 जा0फौ0 के तहत निषेधाज्ञा लाकडाउन की जानकारी रखते हुए अपने निवास से निकलकर एक झुंड में सहारा मारूति शोरूम में बैठकर गुल नामक जुआ खेलते पाये गये. जिसपर आरोपियों का कृत्य धारा 4(क )जुआ एक्ट एवं धारा 188,269,270 भादवि की परीधि में आने से आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

Post Bottom Ad

ad inner footer