गरियाबंद। जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते क्रम में फिर जिले में मिले 6 कोरोना के मरीज जिसमे चार मरीज छुरा तथा दो मरीज गरियाबंद के हैं । जिले में 24 घंटे में 6 मरीज सामने आ चुके है। इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ गया है। जिसमें एक छूरा शहर का मेडिकल स्टोर संचालक है, वहीं एक झलकीपानी का निवासी है जो स्वास्थ्य कर्मी बताया
जा रहा है, छुरा के रावण भाठा की एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी संक्रमित हुई है, और एक मरीज सारागांव का बताया जा रहा है,जो छूरा में एक मेडिकल दुकान में काम करता है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.आर. नवरत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, तो वहीं गरियाबंद के एक पत्रकार को भी पॉजिटिव पाया गया । गत चार दिन पूर्व ही पत्रकार पुत्र को भी पॉजिटिव पाया गया था और आज उसके पिता को टेस्ट के दौरान संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.आर.नवरत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रायपुर एम्स रिफर किया गया है ।
जा रहा है, छुरा के रावण भाठा की एक महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी संक्रमित हुई है, और एक मरीज सारागांव का बताया जा रहा है,जो छूरा में एक मेडिकल दुकान में काम करता है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.आर. नवरत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, तो वहीं गरियाबंद के एक पत्रकार को भी पॉजिटिव पाया गया । गत चार दिन पूर्व ही पत्रकार पुत्र को भी पॉजिटिव पाया गया था और आज उसके पिता को टेस्ट के दौरान संक्रमित होने की पुष्टि हुई है । जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एन.आर.नवरत्न ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें रायपुर एम्स रिफर किया गया है ।